प्राइमरी हेल्थ केयर CMS ED कोर्स
आज हमलोग बात करेंगे प्राइमरी हेल्थ केयर से सम्बंधित CMS ED कोर्स के बारे में। जिसको करने के बाद आप अपना खुद का क्लिनिक यानि प्राइमरी चिकित्सा केंद्र खोल सकते है। आइये डिटेल में देखते है।
लगभग 1980 के दसक में WHO ने एक मीटिंग organise की उसमे सभी देश के हेल्थ मिनिस्टर्स को बुलाया गया। उसमे main पॉइंट यह था की MBBS बनाने के प्रोसेस में ज्यादा टाइम लगता है, ज्यादा खर्चा भी आता है और ज्यादातर लोग इसको कर भी नहीं पाते। चुकी डॉक्टर की कमी के कारन बहुत सारे लोग जो डॉक्टर के पास काम कर रहे होते थे, कुछ समय बाद अपना खुद का क्लिनिक खोल कर बैठ जाते थे। उनको बहुत कुछ पता भी नहीं होता था तथा इस कारन कई बार मेडिकल इमरजेंसी की स्तिथि हो जाती थी। इस मीटिंग में इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए CMS ED को बनाया गया । इस कोर्स का main मकसद ये था की इस कोर्स को करने के बाद इतनी नॉलेज हो सके की अपना प्राइमरी हेल्थ केयर क्लिनिक खोल सके। इतना तो कम से कम पता तो होना ही चाहिए की मरीज को किस समय क्या आवश्य्कता है। और मरीज को फर्स्ट Aid यानि प्राइमरी उपचार कब या क्या देना है। और आगे डॉक्टर के पास कब और खा रेफ़र करना है। अब आप समझ गए होंगे की इस कोर्स की जरुरत क्यों पड़ी। इस कोर्स को ऑनरेबल सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी validate किया गया है।
आज अपने देश में लाखो लोग अनुभव के आधार पर अपना क्लिनिक चलाते है। उनमे से कई लोग यह काम बिना डिग्री के कर रहे है। वैसे लोगो के ऊपर हर समय तलवार लटकती रहती है। वैसे डॉक्टर या स्टूडेंट जो खुद का क्लिनिक खोलना चाहते है हिन्दू चिकित्सा एवं तकनिकी महाविद्यालय द्वारा ON -LINE या क्लास रूम ट्रेनिंग के माधयम से प्रशिक्षण प्राप्त करके क़ानूनी रूप से वैध तरीके से अपना क्लिनिक चला सकते है यहा महत्वपूर्ण यह है की आप अपने मरीज जो सरकारी नौकरी में है तथा आपसे इलाज करा रहे हो उनको CCS एक्ट के CCS Leave Rules Chapter 1 Para 19 के अंतर्गत अपने मरीज को सर्टिफिकेट भी अपने लेटर हेड पर issue कर सकते है।
अनुभव के आधार पर जो लोग पहले से क्लिनिक चला रहे है वैसे लोगो के लिए ये संभव नहीं है की अब वो अपना क्लिनिक बंद करके रेगुलर कोर्स कर सके। वैसे लोग ON -LINE माध्यम यानि अपने मोबाइल से वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग ले सकते है और बिना किसी चिंता के अपनी मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते है। एडमिशन से सम्बंधित जानकारी के लिए 8595132436 पर कॉल करे या व्हाट्सप्प करे or www.hctm.in visit kare।
Comments